हल्द्वानी: डाक विभाग ने 15 अगस्त पर 47 हजार झंडे बेच की 11.75 लाख की कमाई 

पॉलिएस्टर कपड़े का तैयार किया गया था राष्ट्रीय ध्वज 

हल्द्वानी: डाक विभाग ने 15 अगस्त पर 47 हजार झंडे बेच की 11.75 लाख की कमाई 

5 हजार बचे हुए झंडे को वापस देहरादून भेजने की तैयारी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। डाक घर ने  स्वतंत्रता दिवस पर  करीब 47 हजार झंडे को बेचकर 11.75 लाख रुपये की कमाई की है। शहर के प्रधान डाकघर डिवीजन के अंतर्गत नैनीताल व उधमसिंह नगर जिले में इन झंडो को 25 रुपये की दर से बेचा गया है। 

हर घर तिरंगे अभियान के तहत इस 15 अगस्त पर 47 हजार राष्ट्रीय ध्वज लोगों की छतों पर फहराया गया हैं। इस मुहिम में डाक विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। डाक विभाग ने पूरी तत्परात के साथ हर घर तिरंगा पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके अलावा डाक विभाग ने शहर व जनपद के कई हिस्सों में शिविर लगाकर लोगों को तिरंगा बेचा है।

पोस्टमैन के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों के घरों तक तिरंगा पहुंचाया गया हैं। जबकि 5 हजार झंडो में मानक की कमी के चलते इन्हें वापस देहरादून भेजने की तैयारी है। सामान्य तौर पर पॉलिएस्टर कपड़े का झंडा तैयार किया गया था एक झंडे की कीमत 25 रुपये रखी गई थी। पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि 15 अगस्त के मौके पर पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक झंडे बिके है, वहीं जो बचे हुए झंडे है उन्हें वापस देहरादून भेजने की तैयारी चल रही है।