रुद्रपुर: विजिलेंस की टीम ने फिर रुद्रपुर के मॉल पर दी दस्तक, हड़कंप

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर के डीपीआरओ की गिरफ्तारी और जेल भेजने के बाद हल्द्वानी से आयी विजिलेंस की टीम ने नैनीताल रोड स्थित मॉल की पार्किंग के आसपास दुकानदारों के साथ ही सुरक्षा कर्मियों से जानकारी जुटायी है। विजिलेंस टीम उनके मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां ली गयी है।
यहां बता दें कि विगत दिनों हल्द्वानी से आयी विजिलेंस टीम ने नैनीताल रोड स्थित मॉल की पार्किंग में जिला पंचायतीराज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद विजिलेंस की एक टीम ने देर सायं विकास भवन के पास ऑफिसर्स कॉलोनी में उसके सरकारी आवास में तलाशी ली थी।
यहां टीम को 25.71 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। इसके अलावा टीम को कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और बैंक खातों के दस्तावेज मिले थे। वहीं शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उसे निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिये थे।
वहीं विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दिया था। वहीं शनिवार को विजिलेंस टीम ने मॉल की पार्किंग के आसपास से कई जानकारियां जुटाई हैं। वहीं डीपीआरओ की रिमांड मिलने के बाद विजिलेंस की टीम डीपीआरओ के मूल निवास महाराजगंज उत्तर प्रदेश जाएगी।
यहां टीम उसकी संपत्ति और प्रॉपर्टी की जांच करेगी। इसके अलावा टीम उसके तैनाती स्थल हरिद्वार जनपद और वर्तमान में तैनाती स्थल पर भी जाकर संपत्ति और प्रॉपर्टी की जांच करेगी। इसमें डीपीआरओ के परत दर परत काले कारनामे सामने आ सकते हैं।
कोट-
विजिलेंस की टीम डीपीआरओ के बारे में जानकारी जुटाने के लिए नैनीताल रोड स्थित मॉल की पार्किंग में आयी थी। यहां डीपीआरओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। टीम यहां कई जानकारियां जुटायी हैं।
-प्रह्लाद सिंह मीणा, एसपी विजिलेंस