हल्द्वानी: प्राइवेट टैंकरों के हड़ताल पर होने से शहर के कई क्षेत्रों में छाया पानी का संकट

चौफुला, बिठौरिया, ऊंचापुल, दमुवाढूंगा सहित कई क्षेत्रों में लोगों को नहीं मिला पानी

हल्द्वानी: प्राइवेट टैंकरों के हड़ताल पर होने से शहर के कई क्षेत्रों में छाया पानी का संकट

हरिपुर रतनसिंह, दमुवाढूंगा, सांई विहार, कुसुमखेड़ा, गौला गेट और भरतपुर में विभाग के 6 टैंकरों ने पांच चक्कर लगाकर की पानी की आपूर्ति  बिजली विभाग से कटौती की सूचना न मिलने से जलापूर्ति में होती है कठिनाई- रवींद्र कुमार

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्राइवेट टैंकरों के हड़ताल में जाने से शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिला। इन दिनों 10-12 प्राइवेट टैंकरों से प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही थी। शुक्रवार से प्राइवेट टैंकरों के हड़ताल में जाने से चौफुला, बिठौरिया, ऊंचापुल, दमुवाढूंगा क्षेत्रों में पानी न मिलने पर लोग परेशान रहे।

हालांकि जल संस्थान के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में विभागीय टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गई। लेकिन पर्याप्त टैंकर न होने से विभाग को पानी की आपूर्ति करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि रामपुर रोड के हरिपुर रतनसिंह, दमुवाढूंगा, सांई विहार, कुसुमखेड़ा, गौला गेट और भरतपुर में विभाग के 6 टैंकरों ने पांच चक्कर लगाकर पानी की आपूर्ति की।

रवींद्र ने बताया कि चौफुला में पेयजल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है इस कारण वहां लोगों को पानी नहीं मिल पाया। बताया कि प्राइवेट टैंकरों के न होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।   वहीं दूसरी तरफ कई घंटों तक हो रही बिजली कटौती के कारण ट्यूबवेलों से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से कटौती की कोई सूचना नहीं मिलती इस कारण विभाग को पानी की आपूर्ति करने में कठिनाई आती है। बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद ट्यूबवेल को अतिरिक्त चलाकर लोगों को पानी दिया जाता है।


जज फार्म का ट्यूबवेल शनिवार को ठीक कर लिया गया। पेयजल आपूर्ति सुचारू होने पर लगभग 4 हजार की आबादी को मिली है। इधर विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने ट्यूबवेल के लिए करीब 4.60 लाख रुपये की लागत से केबिल मुहैया कराने के लिए मेयर जोगेंद्र रौतेला का आभार जताया है। साथ ही नया पंप व मोटर लगाने तथा ट्यूबवेल से जलापूर्ति सुचारू करने पर जल संस्थान के अधिकारियों व फील्ड पर काम करने वाले कर्मचारियों की सराहना की है।


 विभाग के अधिकारियों ने 25 अगस्त तक पुराना बकाया चुकाने का आश्वासन दिया था लेकिन अगस्त बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। इस पर सभी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। भुगतान होने पर काम पर वापस लौटेंगे। - बसंत सनवाल, प्राइवेट टैंकर ठेकेदार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: हिल डिपो की फाइल शासन में खा रही हिचकोले 
 

 

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल