पीलीभीत: शरीर पर न कोई  चोट ना ही हार्टअटैक, बिसरा प्रिजर्व ..और रहस्य बन गई सईद की मौत 

पीलीभीत: शरीर पर न कोई  चोट ना ही हार्टअटैक, बिसरा प्रिजर्व ..और रहस्य बन गई सईद की मौत 

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में उदयपुर गांव के निवासी सईद की मौत पर उठे सवालों का दूसरे दिन भी जवाब नहीं मिल सका है। परिजन द्वारा उसके कई दिन से हिरासत में होने के बाद टॉर्चर किए जाने से मौत का शोर बढ़ गया था। हालांकि पुलिस इनकार करने में जुटी थी। मगर ये रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद भी बरकरार रह गया। शरीर पर न तो कोई चोट मिली, हार्टअटैक का अंदेशा तो जताया गया लेकिन उसकी भी पुष्टि न करते हुए डॉक्टरों ने बिसरा प्रिजर्व कर दिया है। उधर, शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मृतक के गांव में तैनात रहा।

सुनगढ़ी पुलिस के अनुसार बुधवार रात को अमरिया क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी सईद पुत्र हामिद मृत हालत में पूरनपुर रोड पर भाजपा कार्यालय के सामने प्लाट पर पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त बाद में की जा सकी थी। जिसके बाद गुरुवार को शव का सुनगढ़ी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था। जबकि बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार ने अलग ही कहानी बताई थी।

उन्होंने पुलिस पर किसी तरह के आरोप तो नहीं लगाए लेकिन सईद के कई दिन से हिरासत में होने की बात कही थी। बताया था कि 28 अगस्त को सईद के बारे में जानकारी करते हुए अमरिया पुलिस ने उसके दो बहनोई को उत्तराखंड के सितारगंज से हिरासत में लिया था और कई अन्य लोग भी हिरासत में लेकर अमरिया थाने में रखे गए थे।दूसरे दिन 29 अगस्त को सईद को पुलिस पकड़कर अमरिया थाने ले आई थी आरोप है कि सुविधा शुल्क वसूलने के बाद बहनोई समेत अन्य लोगों को छोड़ दिया गया था। उस दिन तक पुलिस की हिरासत में सईद बिल्कुल ठीक ठाक बताया गया।

हालांकि पुलिस सईद को हिरासत में लिए जाने की बात को ही सिरे से नकारती रही। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। शुक्रवार को सुबह से ही अमरिया, न्यूरिया और जहानाबाद थाने की पुलिस उदयपुर गांव में डेरा जमाए रही। जिससे गांव छावनी में तब्दील दिखा। पुलिस और परिजन के बीच वार्ता भी हुई। फिर शव को गमगीन माहौल में परिजनों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया है। इसकी कोई शिकायत दूसरे दिन भी नहीं है। मौत को लेकर रहस्य से पर्दा तो नहीं उठ सका लेकिन पुलिस को राहत मिली है। मामला दूसरे दिन भी चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजन बोले- वह तो पुलिस हिरासत में था.. जानिए मामला