पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजन बोले- वह तो पुलिस हिरासत में था.. जानिए मामला

पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजन बोले- वह तो पुलिस हिरासत में था.. जानिए मामला

पीलीभीत/अमरिया, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृत हालत में हाईवे किनारे प्लाट में पड़े मिलने की बात बताई। जबकि परिजन का कहना है कि मृतक कई दिन से पुलिस की हिरासत में था। जिसके बाद मामले को लेकर कस्टडी में टॉर्चर किए जाने की भी चर्चाएं तेज हो गई।

घटना बुधवार रात की है। सुनगढ़ी पुलिस के अनुसार उन्हें क्षेत्र के लोगों से सूचना मिली कि पूरनपुर हाईवे पर भाजपा कार्यालय के सामने एक प्लाट में युवक पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। प्लाट पर एक युवक मृत हालत में पड़ा था। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव की शिनाख्त अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी मोहम्मद सईद उर्फ खुद्दा पुत्र हामिद के रुप में हुई।

उधर, इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने मौत को लेकर किसी तरह के आरोप तो नहीं लगाए। मगर उनकी ओर से बताई गई कहानी ने पुलिस को कहीं न कहीं कटघरे में खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि सईद को कई दिन से अमरिया की पुलिस तलाश कर रही थी। 28 अगस्त को सईद के बारे में जानकारी करने के लिए उत्तराखंड के सितारगंज से पुलिस ने दो बहनोई हिरासत में ले लिए थे। सईद की कॉल डिटेल के आधार पर गांव का ही शरीफ अहमद भी हिरासत में लिया गया था। 

जिन्हें अमरिया थाने में रखकर पुलिस सईद की लोकेशन के बारे में जानकारी करती रही। 29 अगस्त को सईद को उत्तराखंड के रुद्रपुर या फिर किसी अन्य क्षेत्र से पुलिस पकड़कर अमरिया थाने ले आई। फिर आरोप है कि बहनोई को छोड़ दिया गया। इसके एवज में 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क वसूलने के भी आरोप लगाए। मगर सईद पुलिस की हिरासत में ही था और बिल्कुल ठीक था। 

इसके बाद गुरुवार सुबह परिवार को प्रधान के माध्यम से सईद का शव सुनगढ़ी क्षेत्र में किसी प्लाट में मिलने की जानकारी हुई है। पिता का कहना था कि अब मौत कैसे हुई, इसका पतो कुछ नहीं पता लेकिन 29 अगस्त को सईद पुलिस के ही पास था और उसके बाद क्या हुआ? इसकी जानकारी परिजन के पास नहीं है। अनहोनी की आशंका जताई जाती रही। उधर, परिजन और पुलिस की कहानी मेल न खाने पर तमाम तरह के कयास घटना को लेकर लगाए जा रहे हैं।

सुनगढ़ी क्षेत्र में कैसे पहुंचा सईद ?
परिजन की बात को अगर सही मान लिया जाए तो सईद को शुरुआत से ही अमरिया में रखा गया था। उसके बहनोई व अन्य परिचित भी अमरिया थाने में उसके होने और शुरुआत से अमरिया पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी करने की बात कह रहे हैं। मगर अब उसकी लाश सुनगढ़ी क्षेत्र में पूरनुपर रोड पर मिली है।  ऐसे में वह यहां तक कैसे पहुंचा? उसकी मौत कैसे हुई? इन तमाम सवालों का जवाब अभी न तो परिजन दे पा रहे हैं न ही पुलिस।  पुलिस अपनी कहानी के हटकर किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है। जिससे रहस्य और गहरा गया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एक-एक कर चली गईं सात जान, बीमारी फैलने का शोर..दौड़े सीएमओ