बरेली: शिक्षकों ने घर-घर मुहिम चलाई... बच्चे बीच में न छोड़े पढ़ाई

बरेली: शिक्षकों ने घर-घर मुहिम चलाई... बच्चे बीच में न छोड़े पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों को प्रेरित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विशेष नामांकन अभियान शुरू किया है। बेसिक शिक्षा विभाग पहले ही ऐसे बच्चों को चिह्नित करने में लगा है। राजकीय व एडेड माध्यमिक स्कूल भी जुलाई से इस प्रयास में लगे हुए हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक पूरे शैक्षिक सत्र तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत 100 छात्रों को जोड़ा जा चुका है।

विशेष अभियान के तहत नगर सहित सभी ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षक घर-घर संपर्क कर 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों का ब्योरा जुटा रहे हैं। 63 राजकीय इंटर कॉलेजों सहित सहायता प्राप्त और सभी वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कक्षा आठ पास करने वाले छात्र-छात्राओं का नजदीकी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन कॉलेजों में प्रवेश कराया जा रहा है।

डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि बच्चे कम से कम 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसी मंशा से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका परिणाम भी अच्छा दिख रहा है। शिक्षक बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए जागरूक कर लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सेवानिवृत्त हुए 16 पुलिस कर्मियों को एडीजी ने भेंट किए प्रतीक चिन्ह