बरेली: सेवानिवृत्त हुए 16 पुलिस कर्मियों को एडीजी ने भेंट किए प्रतीक चिन्ह

बरेली: सेवानिवृत्त हुए 16 पुलिस कर्मियों को एडीजी ने भेंट किए प्रतीक चिन्ह

बरेली, अमृत विचार। एडीजी जोन पीसी मीना ने पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त हुए सीओ समेत 16 पुलिस कर्मियों को प्रतीक चिन्ह समेत उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुष्प माला पहनाकर विदाई देते हुए उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। 

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में सीओ वैद्यनाथ प्रसाद, एसआई गोपाल सिंह, अभय कुमार, अमर सिंह, मुनेश्वर सिंह, यशवीर सिंह, राहत हुसैन जैदी, जोगेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उर्दू अनुवादक मुईन आलम अन्सारी, मुआ माया देवी, लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र सिंह, फायरमैन सुरेश कुमार, फायरमैन योगेश चंद्र सक्सेना और आरक्षी जितेन्द्र पाल हुए हैं। इस मौके पर एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए 10 सितंबर तक आखिरी मौका