अयोध्या : महंत राजूदास पर FIR को लेकर एसएसपी से फिर मिले सपाई 

एसएसपी ने दिया जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन 

अयोध्या : महंत राजूदास पर FIR को लेकर एसएसपी से फिर मिले सपाई 

अयोध्या, अमृत विचार। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी के प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से फिर मिला। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी ने जांच कर केस दर्ज किए जाने का आश्वासन पुन: दिया है। 
   
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण, महासचिव हमीद जफर मीसम, महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव महानगर महिला सभा अध्यक्ष  अपर्णा जायसवाल सहित  शामिल रहीं। प्रवक्ता की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसएसपी को पूर्व में दिए गए ज्ञापन को संज्ञानित किया गया। यह भी बता गया कि इसके बाद भी पुनः राजू दास द्वारा एक विवादित वीडियो स्वयं की आईडी से जारी करते हुए संपूर्ण नारी समाज के ऊपर बेहद अभद्र टिप्पणी किया था। जिसकी पूरी समाजवादी पार्टी निंदा करते हुए इस पर भी उचित कार्रवाई की मांग की है। 

वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जांच जारी है। जल्दी उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि यदि अब भी एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो पार्टी कठोर फैसला करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक और प्रतीक्षा की जाएगी।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : छात्र की हत्या मामले में कार्रवाई, एसएचओ खीरी नवीन सिंह और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स