जिले में धरातल पर दिखने चाहिए विकास कार्य : वीरेंद्र सिंह

विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति ने की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दी विकास कार्यों की जानकारी 

जिले में धरातल पर दिखने चाहिए विकास कार्य : वीरेंद्र सिंह

सर्किट हाउस की बैठक में बाेलते समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, साथ में अधिकारी।

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुरादाबाद बहुत महत्वपूर्ण है, उद्योग के मामले में यह क्षेत्र विस्तृत है। सभी विभागों द्वारा अब तक अच्छा कार्य किया गया है। आगे भी अधिकारी अच्छा कार्य करें ताकि विकास कार्यों को जनता महसूस कर सके।

रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में अध्यक्ष ने  ग्राम्य विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, पंचायतीराज, पर्यटन, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विधायी समाधिकार समिति को अवगत कराया कि अभी तक जिला विकास समन्वयक निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद की अध्यक्षता में दो बार हो चुकी है। जिला विद्युत समिति के संबंध में बताया कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण सांसद की अध्यक्षता में आरडीएसएस, स्मार्ट सिटी, बिजनेस प्लान योजनाओं की प्रगति उपभोक्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि  सदस्य विधान परिषद बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त द्वारा ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर विकास खण्ड मूंढ़ापांडे में अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। स्थल का चयन कर अन्त्येष्टि स्थल निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड काल में मुरादाबाद का एक्सपोर्ट बढ़ा था, जबकि अन्य जगह घटा था। उन्होंने बताया कि पौधरोपण का जनपद में लक्ष्य 22,72,000 था, जबकि 23 लाख से अधिक पौधरोपण किया गया है। जिले में 14 गोशालाएं हैं, जिसमें से 1 नगर निगम की है, 3 स्थायी, शेष अस्थायी गोशालाएं हैं। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए ट्यूबवैलों को बिजली आपूर्ति 7-8 घंटे की जा रही है। आयुष्मान कार्ड में जिले की बेहतर स्थिति है। कायाकल्प में प्रदेश में जनपद की 20 वीं रैकिंग है। 

समीक्षा बैठक में विधायी समाधिकार समिति के सदस्य सुभाष यदुवंश,  रजनीकांत माहेश्वरी,  वंदना वर्मा, अनु सचिव सतीश कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी  मंयक यादव सहित जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण मंजूलता, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र, डीएसटीओ मोहम्मद परवेज एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, सुख शांति की कामना की