बदायूं में ऋण वसूली अभियान की शुरुआत, 10 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी

बदायूं, अमृत विचार: अल्पसंख्यक विभाग लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ऋण देता है। काफी लोगों ने ऋण लेने के बाद जमा नहीं किया है। ऐसे में ऋण जमा न करने वालों के खिलाफ अल्पसंख्यक विभाग वसूली अभियान शुरू कर रहा है। अभियान शुरू करने से पहले ऋणदाताओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी जा रही है। इसमें कहा गया है कि समय रहते ऋण को ब्याज सहित जमा नहीं करने पर आरसी काट दी जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो खालिद ने बताया कि विभाग की ओर से जिले में टर्म लोन, मार्जिन मनी ब्याज रहित, ऋण योजना की शुरुआत वर्ष 1995 में शुरू हुई थी। वर्ष 2009 व 2019 में लोगों को साधारण ब्याज पर 50 हजार से लेकर पांच लाख तक का ऋण वितरण किया था। लेकिन लोगों के इसे अब तक जमा नहीं किया गया है। लोग ऋण माफ होने का इंतजार करते थे, लेकिन सरकार की ओर से ऋण माफी के लिए कोई रियायत नहीं बरती।
अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 सबसे बड़े बकाएदार हैं। इसकी सूची शासन स्तर से भेजी गई है। अन्य कई लोग भी हैं जिनके द्वारा ऋण को जमा नहीं किया गया है। ऐसे लोगों से ऋण वसूली के आदेश हुए हैं। ऋण जमा न करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। चेतावनी दी गई है कि ऋण ब्याज सहित जमा नहीं किया तो उनकी आरसी काट दी जाएगी। इसके बाद वसूली की जाएगी। वसूली अभियान एक दो दिन में शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: गर्मी में बिजली कटौती, उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी