मुरादाबाद : अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, सुख शांति की कामना की

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रविवार रात ही शिवालयों के बाहर लग गई लंबी लंबी लाइन

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन मास के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार रात से शिवालयों में शिवभक्त पहुंचने शुरु हो गए। सुबह की पहली भोर के साथ शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर परिवार और विश्व में सुख शांति की कामना की। 

सोमवार को महानगर के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नवैद्य, भांग, धधुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की। खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।

वहीं शिवभक्तों ने हरिद्वार व बृजघाट से जल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की। महानगर के सभी शिवालयों हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे। शिवभक्तों ने दिव्य लोक आश्रम स्थित शिव मंदिर, आशियाना स्थित शिवमंदिर, झांरखण्डी शिव मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, राजन इनक्लेव स्थित शिव मंदिर, टीडीआई स्थित शिव मंदिर, नया गांव स्थित शिव मंदिर, वेव ग्रीन स्थित शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूरा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

ये भी पढ़ें : नंदिता प्रकरण : पीड़ित पर समझौते का दबाव, सीएमओ को जांच रिपोर्ट का इंतजार

संबंधित समाचार