रुद्रपुर: परिवार के साथ कुमाऊं दौरे पर पहुंची यूपी की राज्यपाल
सीडीओ सहित नेताओं ने पंतनगर एयरपोर्ट पर किया स्वागत
प्रदेश के विकास और राजनीति पर हुई चर्चा
रुद्रपुर, अमृत विचार। परिवार के साथ कुमाऊं मंडल के दौरे पर पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का पंतनगर एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और नेताओं से विकास के मुद्दे और राजनीति पर कुछ पल के लिए चर्चा भी की।
रविवार की सुबह उतर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पंतनगर एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ हवाई जहाज से उतरी। जहां सीडीओ विशाल मिश्रा व मेयर रामपाल सिंह ने राज्यपाल का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान कुछ पल के लिए राज्यपाल ने सीडीओ से धामी सरकार की योजनाओं और विकास के मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने भाजपा के नेताओं से प्रदेश की राजनीतिक हलचल की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि मल्ला रामगढ़ बोहराकोट जिला नैनीताल में पारिवारिक कार्यक्रम में आना था। जिसको लेकर वह परिवार के साथ मल्ला रामगढ़ पहुंचेगी और समय मिलने पर कुमाऊं के अन्य स्थानों के दौरे पर भी जा सकती हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। इस अवसर पर एडीएम जय भारत सिंह, एसपी चंद्रशेखर घोड़के, विवेक सक्सेना, सीओ सदर अनुषा बडोला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गदरपुर: 18.28 ग्राम स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार