बरेली: बकरी चराने गए मासूम की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: बकरी चराने गए मासूम की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। अरील नदी के पास बकरी चराने गया एक 12 साल का बच्चा नदी में डूब गया। वहां मौजूद लोग जब तक उसे बचाने को दौड़े उसकी मौत हो चुकी थी। जब इसका पता परिवार के लोगों को चला तो कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना सिरौली के बेलगुजिया निवासी रामदास का 12वर्षीय बेटा राहुल शुक्रवार को अरील नदी के पास बकरियों को चराने गया था। शाम चार बजे के समय वह बकरी चराते हुए नदी के पास पहुंच गया और नदी में डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों से उसे बचाने के लिए जब तक नदी में पहुंचे डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से उसकी मां रीना का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- शाही के लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करनी होगी- आईजी