बरेली: आंवला में हुए बवाल में 11 की गिरफ्तारी, वीडियो फुटेज से अन्य की तलाश जारी
गांव महमूदपुर का मामला, फोर्स को किया तैनात
बरेली,अमृत विचार। बरेली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर आंवला थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष पर जमकर पथराव किया और लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया। आंवला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि मस्जिद के पास पकौड़ी-मिठाई की एक दुकान की भट्ठी में बच्चों ने ईंट लगाने के लिए मस्जिद के पास से एक ईंट उठाकर लगा दी थी। इसको लेकर कुछ विवाद हुआ। इस घटना के बाद गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर आंवला और अलीगंज थाने की पुलिस, सीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, यहां, तनावपूर्ण शांति व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में पीएसी और पुलिस बल तैनात है। अचानक हुए बवाल के बाद खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही अन्य बवालियों को भी जेल भेजा जाएगा।
थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी नेमपाल ने बताया कि उसके घर के पास धर्मस्थल है। उसके घर में ही मिठाई की दुकान है। गुरुवार सुबह गांव के सद्दीक ने धर्मस्थल के बाहर से ईंटें उठाकर ले जाने का आरोप लगाकर उसकी मां को गालियां दीं। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि, लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया।
आरोप है कि दोपहर करीब 2 बजे आरोपी परिवार के सदस्य व अन्य लोगों के साथ ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे लेकर घर पर आ गए। आरोपियों ने पथराव कर जान से मारने की धमकी दी। उनकी दुकान पर आए ग्राहक की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और पुरुषों को पीटा। इसमें भतीजा रवि, विवेक, दादी विद्या देवी और चाचा जयपाल घायल हो गए। पुलिस ने मामले में सद्दीक, अतीक, रहमान शाह, इमाम शाह, नवाब शाह, अशफाक, उमर अली, मुन्ने हुसैन, अमीर शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आंवला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। गांव में शांति का माहौल है।
इस मामले में पुलिस ने नेत्रपाल की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायलों को मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई शुरु की थी। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी थी। इसके कुछ देर बाद ही दुकान और मकान पर हमला करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद पुलिस ने देर रात तक 11 बवालियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य बवालियों की वीडियो फुटेज के माध्यम से शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बताया कि किसी भी बवालिए को छोड़ा नहीं जाएगा। शिनाख्त के बाद अन्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस