IND vs AUS 4th Test : चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9, भारत पर 333 रन की बढ़त...अब आखिरी दिन होगा फैसला

IND vs AUS 4th Test : चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9, भारत पर 333 रन की बढ़त...अब आखिरी दिन होगा फैसला

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मेलबर्न में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट जारी है। आज (29 द‍िसंबर) मैच का चौथा द‍िन है। इस मुकाबले में चौथे दिन का खेल पूरा हो चुका है। चौथे दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं और भारत पर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया।भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए।

दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी। 

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट किए पूरे, सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय 

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy