लखीमपुर खीरी : लूटकांड का मुख्य आरोपी मुन्ना मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली...अदरक व्यापारी के साथ की थी लूट

लखीमपुर खीरी : लूटकांड का मुख्य आरोपी मुन्ना मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली...अदरक व्यापारी के साथ की थी लूट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। योगी सरकार में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा का असर लखीमपुर में देखने को मिल रहा है। शनिवार की देर रात पुलिस की शहर में अदरक व्यापारी के मुनीम से 3.89 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुन्ना के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली मुन्ना के बाएं पैर में जा लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके पास से लूटे गए रुपयों में से 65000 रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

बतादें कि 26 दिसंबर को अदरक व्यापारी का लखनऊ के थाना पारा निवासी मुनीम अर्शलान राजापुर मंडी समिति से 3.89 लाख रुपये की वसूली कर ई-रिक्शा से वापस एलआरपी चौराहा जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे मारुती वैन सवार पांच बदमाशों ने उसका ई-रिक्शा पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर ओवरब्रिज के उतरते समय रोक लिया था। बदमा तमंचे के बाल पर 3.89 लाख रुपये लूट ले गए।

पुलिस ने शनिवार को इस घटना का खुलासा करते हुए चार लुटेरों अंकित गौतम, आकाश वर्मा, शादाब उर्फ पोलियो और मिथुन सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 2,72,700 रुपये की नगदी बरामद की थी। घटना में प्रयुक्त मारुती वैन भी बरामद कर कब्जे में ली थी। जबकि लूट का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला खत्री टोला निवासी मुन्ना मौके से भागने में सफल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थीं।

शनिवार की रात सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह की टीम मुड़िया खेड़ा मानपुर रोड पर पहुंची और आरोपी को घेर लिया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो लुटेरे मुन्ना के बाएं पैर में जा लगी और वह लंगड़ा हो गया।  सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लूटी गई शेष रकम 65000 रुपये, एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

ये भी पढे़ं : लखीमपुर खीरी: मंडी के पल्लेदार ही निकले लुटेरे, अदरक व्यापारी के मुनीम से लूटे थे 3.89 लाख

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy