बरेली: परास्नातक के प्रवेश पंजीकरण में भरने होंगे प्राप्तांक

बरेली: परास्नातक के प्रवेश पंजीकरण में भरने होंगे प्राप्तांक

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक में प्रवेश के लिए 18 जुलाई से पंजीकरण हो रहे हैं। विश्वविद्यालय ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की है।

हालांकि अभी तक कम संख्या में ही पंजीकरण हुए हैं, क्योंकि स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम में देरी हुई है। अभी तक छात्रों ने पोर्टल पर रिजल्ट अवेडेट का ऑप्शन चयन कर पंजीकरण किया है। अब परिणाम जारी हो रहे हैं तो विश्वविद्यालय ने पोर्टल में संशोधन कर प्राप्तांक भरने के निर्देश दिए हैं।

कुलसचिव अजय कृष्ण यादव के मुताबिक बीकॉम और बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित हो चुका है। बीए तृतीय वर्ष का परिणाम जल्द ही आने वाला है। सत्र 2023-24 में परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। परीक्षाफल घोषित न होने के कारण अधिकांश छात्रों ने रिजल्ट अवेटेड से आवेदन किया है। अब परिणाम जारी हो रहे हैं, ऐसे में छात्र पोर्टल पर प्राप्तांक भर सकते हैं। इसके लिए संशोधन का विकल्प दिया गया है। छात्रों को 25 अगस्त तक प्राप्तांक पोर्टल पर भरने होंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस कर्मी समेत आठ के खिलाफ तहरीर