रामपुर की युवती की गढ़ में हत्या के बाद शव पहुंचा घर, मचा कोहराम

रविवार को शहजादनगर थाना क्षेत्र की युवती की गढ़मुक्तेश्वर में प्रेमी ने की हत्या

रामपुर की युवती की गढ़ में हत्या के बाद शव पहुंचा घर, मचा कोहराम

शहजादनगर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की उसके प्रेमी ने गढ़ मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में चाकू से रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद युवती का शव सोमवार को उसके गांव पहुंचा। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। शाम को युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

शनिवार को थाना शहजाद नगर के गांव जूठिया निवासी गुलवेश अपनी प्रेमिका तुमड़िया गांव निवासी मुस्केसबा (23) पुत्री जुल्फेकार को निकाह करने के लिए रामपुर से नोएडा लेकर जा रहा था। रविवार को गढ़ कोतवाली क्षेत्र में पहुंचकर उसका अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

युवक ने गांव अठसैनी के निकट मध्य गंगा नहर पर प्रेमिका से विवाद होने पर उसका गला रेत कर हत्या कर दी। जिसकी जानकारी उसने खुद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक नहर पटरी पर चाकू लिए खड़ा हुआ है, जबकि उससे कुछ ही दूरी पर एक युवती मृत पड़ी हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों पिछले पांच साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों निकाह करने के लिए घरवालों की चोरी से नोएडा के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में प्रेमिका ने परिजनों की इच्छा के बिना निकाह नहीं करने की बात की, जिससे वह नाराज हो गया। उसने चाकू से हमला करते हुए उस को मौत के घाट उतार दिया।

गढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी शहजादनगर पुलिस को दे दी। जिसके बाद शहजादनगर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी। युवती की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन भी आनन फानन में घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। सोमवार दोपहर युवती का शव गांव पहुंचा, जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार शाम को युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- रामपुर : बेटे से सास-ससुर बोले- ' बीवी को जान से मार दो हम तुम्हारी दूसरी शादी कर देंगे...'