बाजपुर: छात्रों के 2 गुटों में मारपीट तीन घायल

बाजपुर: छात्रों के 2 गुटों में मारपीट तीन घायल

बाजपुर, अमृत विचार। युवकों के दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक छात्र समेत दो युवकों के चोटें आई हैं। सरे बाजार में इस तरह युवकों में मारपीट होने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग करके मामला शांत कराया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ कर रही है।

बेरिया रोड स्थित एक विद्यालय में कक्षा-9 के छात्र पर पूर्व के विद्यालय के छात्र ने अपने साथियों के साथ रास्ते में घेर लिया और हमला बोल दिया था। छात्र ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ ही अपने विद्यालय के कुछ छात्रों से की। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर में पीड़ित छात्र अपने पिता व दो-तीन अन्य छात्रों के साथ आरोपित युवक की पिता की भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित दुकान पर शिकायत करने पहुंच गया।

वहां पहले से ही अपने साथियों के साथ मौजूद आरोपित युवक ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी और उनमें जमकर मारपीट होने लगी। इससे वहां आसपास के दुकानदारों व राहगीर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई जिससे अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच भगत सिंह चौक पर तैनात दो पीएसी के जवान भी वहां पहुंच गए और किसी तरह बीच-बचाव करवाया।

घटना में एक छात्र समेत दो युवकों के चोटें भी आई हैं। आरोप है कि युवक ने पीएसी कर्मी के साथ भी अभद्रता कर दी। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एक पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता कुछ लोग दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।