अयोध्या: गन्ना किसानों की समस्या को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: गन्ना किसानों की समस्या को लेकर रालोद ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा है। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन में सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा, फैजाबाद व गनौली के गन्ना सर्वे डाटा फीडिंग की अनियमितता दूर कराने, सुपरवाइजर की ओर से जबरिया कीटनाशक लेने का दबाव बनाने पर रोक लगाने और घोषणापत्र के मुताबिक 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान कराने तथा किसानों को गन्ना मिल व तौल केंद्र चुनने की आजादी देने की मांग की गई है।

पार्टी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि सर्वे के समय मशीन से निकली स्लिप और चेक लिस्ट प्रदर्शन में भिन्नता है। सरकारी दावों के बावजूद गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रूपये बकाया है। जिला महासचिव रामशंकर वर्मा ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में  बेचूलाल ज्ञान, नेतराम, विजय कुमार, करिया राम, देवी शरण, सुरजीत मौजूद रहे।

 
 

 

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे