लखनऊ: ट्रांसफर निरस्त होने पर शिक्षकों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन, गृह जनपद में नियुक्ति की लगाई गुहार

लखनऊ: ट्रांसफर निरस्त होने पर शिक्षकों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन, गृह जनपद में नियुक्ति की लगाई गुहार

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर गुरुवार को अंतर्जनपदीय ट्रांसफर निरस्त होने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को ट्रांसफर होने के बाद फिर से मूल जनपद भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के दौरान उनका उनके गृह जनपद ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन बाद में ट्रांसफर को निरस्त करके उन्हें मूल जनपद वापस भेजा जा रहा है।

ट्रांसफर निरस्त होने पर शिक्षकों का बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन (2)

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि शासन की ओर से बेसिक विभाग के शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया। लेकिन बाद में पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के ट्रांसफर को निरस्त करके उन्हें मूल जनपद भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस जनपद में वह शिक्षण का कार्य कर रहे थे वहां से उन्हें गृह जनपद में ट्रांसफर किया गया था। साथ ही मूल जनपद से कार्यमुक्त करके गृह जनपद में ज्वाइनिंग भी हुई थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर निरस्त कर दिया और मूल जनपद वापस भेज दिया।

शिक्षकों का कहना है कि 2-4 साल वालों शिक्षकों का गृह जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन, हम लोग 20 सालों से गैर जनपद में सेवाएं दे रहे है। हमारे ट्रांसफर को विभाग ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफर के बाद शिक्षकों ने गृह जनपद में अपने बच्चों का एडमिशन और गृहस्थी भी बसा ली थी। लेकिन अचानक से बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर को निरस्त कर दिया। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी सेवाओं और पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए ट्रांसफर किए गए गृह जनपद में नियुक्ति दी जाए। 

ये भी पढ़ें:- UP News : लखनऊ में बीएड अभ्यर्थियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा - कोर्ट निर्णय पर अध्यादेश लाये सरकार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर