कोटा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी

कोटा। सम्पूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किये जा रहे 14 अगस्त के अवसर पर कोटा स्टेशन पर सोमवार को प्रातः से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक अमरजीत सिंह एवं रघुराज सिंह ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।
ये भी पढ़ें - पवार परिवार में कोई झगड़ा नहीं, इसलिए हम मिलेंगे : राकांपा विधायक रोहित पवार
केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कोटा कार्यालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत के चित्र प्रदर्शनी में भूमिका निभाते हुए स्वच्छता सेल्फी बूथ की कोटा स्टेशन पर स्थापित किया एवं इस प्रदर्शनी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया।
मण्डल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके अतिरिक्त कोटा मण्डल के सवाई माधोपुर, भरतपुर, बून्दी, झालावाड़ सिटी एवं बारां स्टेशनों पर लगायी गयी विभाजन विभीषिका डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।
ये भी पढ़ें - राज्यपाल आर.एन. रवि द्वारा आयोजित ‘एट होम’ समारोह में शामिल नहीं होगी स्टालिन सरकार