तृणमूल कांग्रेस ने धूपगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय को बनाया उम्मीदवार
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (तृकां) ने निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है। रॉय राजबोंगशी समुदाय से आते हैं।जलपाईगुड़ी जिले की धुपगुड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बिष्णु पदा रे का 25 जुलाई को निधन से रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्थानीय लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है, जिन्हें कांग्रेस समर्थन दे रही है। इस सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होगा।
ये भी पढ़ें - 'जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास से सामना करें', आत्महत्या की नीट संबंधी घटना के बाद स्टालिन की सलाह