प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश
अमृत विचार, प्रयागराज । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 अगस्त 2023 को हुई अपनी बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल,न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह को मद्रास हाईकोर्ट में, न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया को झारखंड हाईकोर्ट में, न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी को कोलकाता हाईकोर्ट में और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार (चतुर्थ) को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा है।
इसी क्रम में गुजरात हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अल्पेश वाई कोगजे तथा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। प्रस्तावित स्थानांतरण पर कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायिक मामलों से परिचित अधिकारियों से परामर्श किया। उपरोक्त सभी स्थानांतरण की सिफारिश बेहतर न्याय प्रशासन के लिए की गई है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : नमस्ते रोजगार देगा कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा