कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट ने 312 नाम की सूची की तैयार, दागी पुलिसकर्मी, अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल, लगे ये आरोप

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट ने 312 नाम की सूची की तैयार, दागी पुलिसकर्मी, अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल, लगे ये आरोप

अमृत विचार, कानपुर । जिले के दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों की सूची पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने तैयार कर ली है। सूची में कुल 312 नाम हैं। इन सभी के खिलाफ चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गंभीर आरोप पाए जाने वाले दागियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी जिसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी गई है। यह जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने दी है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट के चारों जोन सेंट्रल, दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम के थानेदारों को दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं, और पत्रकारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय में एंटी ब्लैकमेलिंग और भूमाफिया सेल का गठन किया था। शहर के सभी थानेदारों ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दागियों के खिलाफ अधिकतर जमीन कब्जाने, ब्लैकमेल करने, अपहरण, हत्या, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य मामले दर्ज हैं। सूची में कुल 312 नाम हैं, जिनमें 171 अधिवक्ता, 90 पुलिसकर्मी और 51 पत्रकार शामिल हैं। जिन दागियों के खिलाफ चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। अगर उनके पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे निरस्त भी कराया जाएगा।

पूर्वी में अधिवक्ता और दक्षिण में पत्रकार ज्यादा

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि 71 अधिवक्ताओं पर पूर्वी जोन के चकेरी थाने में चार से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 90 में से 39 पुलिसकर्मियों पर एक से ज्यादा एफआईआर हैं। जबकि 51 पत्रकारों में से दक्षिण जोन में ही 25 ऐसे पत्रकार हैं, जिन पर चार से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी दागी लोगों की एफआईआर की समीक्षा शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दागी पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की समीक्षा की जा रही है।

आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बाढ़ पीड़ितों को बांटे गए खाने-पीने के पैकेट

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....