बाराबंकी : लखनऊ जोन की वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में विजेता बनी अयोध्या की टीम
अमृत विचार, बाराबंकी । पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय लखनऊ जोन की अन्तरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर व वीडियोग्राफी एन्टीसेवोटाज प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल कर अयोध्या की टीम विजेता रही। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने चल वैजंती शील्ड देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ कमिश्नरेट की टीम को दूसरा स्थाना मिला।
मंगलवार से पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय लखनऊ जोन की 66वीं अन्तर जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर व वीडियोग्राफी एन्टीसेवोटाज प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया था। इसमें लखनऊ जोन के कमिश्नरेट लखनऊ, अमेठी, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव व बाराबंकी की टीम ने प्रतिभाग किया था।
प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण हुई, इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 के निर्णायक मण्डल में रौदास, उप निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ, नरेन्द्र कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी, विधिविज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ, फारूक अहमद, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधिविज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ, संजय सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक विधिविज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ, डॉ. निशान्त प्रकाश चिकित्साधिकारी, पुलिस अस्पताल बाराबंकी की देखरेख में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में विधि विज्ञान लिखित मेडिको लीगल अंगुलि चिन्ह, फाइम इन्वेस्टिगशन, किमनल लॉज, रूल्स एण्ड प्रोसजर्स एण्ड कोर्ट जजमेन्ट, पैकिंग लेबलिंग फारवर्डिंग, फोटोग्राफी घटनास्थल, हुलिया बयान, निरीक्षण घटनास्थल आदि विषयों पर प्रतियोगिता कराई गयी। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद अयोध्या ने विजेता रही। वहीं कमिश्नरेट लखनऊ की टीम को दूसरा स्थान मिला। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने विजेता टीम को चल वैजन्ती (शील्ड) प्रदान किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह आदि मौजू थे।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी : पंखे के कटे तार से करंट लगने पर छत से गिरी महिला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम