बाराबंकी : पंखे के कटे तार से करंट लगने पर छत से गिरी महिला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
On
अमृत विचार, बाराबंकी । कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम पंसारा निवासिनी वन्दना (30) पत्नी बबलू मौर्या गुरुवार दोपहर अपनी छत पर लगे तीन सेट के नीचे फर्राटा पंखा लगाकर आराम करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पंखा ऑन करने के बाद पंखे के कटे तार से उनके शरीर का कोई भाग छू गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
जब तक परिजन चिल्लाने की आवाज सुनकर छत पर पहुँच पाते तब तक वन्दना नीचे जमीन पर गिरकर बेहोश हालत में पड़ी हुई थीं। आनन-फानन में परिजन उन्हें अपने निजी वाहन से लेकर सीएचसी टिकैतनगर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही बारिंगबाग के समीप वन्दना ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना पीएम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी : हत्याभियुक्त को आजीवन कारावास, 20 हजार अर्थदण्ड