Barabanki News : पुरानी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर हो रहा बड़ा खेल
दीपराज सिंह, बाराबंकी : विकासखंड देवा क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आलम यह है कि कार्यस्थल पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं है और मजदूरों की पुरानी फोटो मनरेगा की ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर फर्जी तरीके से श्रमिकों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी मौन हैं l
विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत टाईकलां में सोमवार को तीन चकमार्गो की पटाई कार्य की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई। जिसमें प्रताप यादव के खेत से अनुरुद्ध के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य पर जारी मस्टरोल संख्या 7383 पर 10 मजदूर , 7384 पर 10 मजदूर और 7385 पर 9 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई। इसी तरह पतिराम गौतम के घर से खारझा नाला तक संपर्क मार्ग पटाई कार्य पर जारी मस्टरोल संख्या 7357 पर 10 और 7358 पर 1 मजदूर की हाजिरी दर्ज की गई। इसी गांव में मुंशीलाल के खेत से सीता देवी के खेत तक चकमार्ग पटाई पर स्वीकृत मस्टर रोल संख्या 7217 पर 9, 7218 पर 10 और 7219 पर 8 लेबरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई।
कुल मिलाकर एक दिन में ग्राम पंचायत टाईकलां में कुल 67 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिर दर्ज कर 15,879 रुपए खारिज करने की डिमांड की गई। जबकि इन तीनों कार्य स्थल पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं था। मजे की बात तो यह है कि मनरेगा के ऑनलाइन पोर्टल पर पुरानी फोटो अपलोड की गई। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कार्य स्थल के अगल-बगल के खेत खाली पड़े हैं। जिसमें कोई फसल नहीं लगी है, लेकिन वर्तमान समय में अधिकांश जगहों पर गेहूं आलू या सरसों की फसल लगी हुई देखी जा सकती है। इस संबंध में पंचायत सचिव मोहम्मद अजहर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को आपका नंबर दे रहा हूं। वह आपसे बात करेंगे। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार किसी प्रकार की कार्रवाई से कतरा रहे हैं। इसको लेकर खंड विकास अधिकारी देवा डॉक्टर नेहा शर्मा से संपर्क किया गया तो उनका सीयूजी मोबाइल फोन बंद था l मनरेगा डिप्टी कमिश्नर बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत टाईकलां में चकमार्ग पटाई कार्य में फर्जी हाजिरी लगाने की जानकारी नहीं है। यदि फर्जी तरीके से फोटो अपलोड कर मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, तो उसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी l
यह भी पढ़ें- प्रयागराज : CM Yogi नैनी में Bio CNG Plant का करेंगे अनावरण