बिजनौर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया नदियों के जलस्तर का मुआयना

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने नदियों के जलस्तर का किया गया मुआयना, लोगों को सतर्क रहने तथा अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाने की दी सलाह

बिजनौर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया नदियों के जलस्तर का मुआयना

बिजनौर, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने धामपुर और नगीना तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर नदियों के जलस्तर का निरीक्षण किया। शेरकोट में खों नदी का जलस्तर बढ़ा मिला। नंदगांव जाने वाला मार्ग पर नयागांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा खोदी गई पुलिया के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है।

गांव नंदगांव जाना सम्भव नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि खो बैराज से समय तीन बजे 93432 क्यूसेक पानी पास हो रहा है। खो नदी खतरे के निशान से 1.25 मीटर ऊपर चल रही है। गांव मोहिद्दीनपुर, नरूल्लाहपुर, रायपुर-कोटद्वार रोड स्थित गांव औरंगाबाद उर्फ लालवाला से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर का भी जायजा लिया।

लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी। इस दौरान अधिशासी अभियंता अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी मोहित कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ प्रशांत कुमार, सहायक अभियंता नवरत्न सिंह, सतपाल सिंह, जूनियर इंजीनियर नवीन शर्मा, हरवीर सिंह, मनोज पाल, हरीश तिलारा, राजस्व कर्मचारी एवं ग्राम वाशी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: झोपड़ी में घुसा गुलदार का जोड़ा, हमले में आठ लोग घायल