बरेली: फाल्ट की वजह से महानगर सबस्टेशन से जुड़े कई इलाकों में छाया अंधेरा

बरेली,अमृत विचार। रविवार रात महानगर सब स्टेशन से जुड़े कई इलाकों में अधिक वोल्टेज की वजह से बिजली उपकरण फुंक गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गई। इससे लोग रात भर परेशान होकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन करते रहे। लेकिन विद्युत कमर्चारियों का फोन नहीं उठने से लोगों को काफी परेशानी हुई। …
बरेली,अमृत विचार। रविवार रात महानगर सब स्टेशन से जुड़े कई इलाकों में अधिक वोल्टेज की वजह से बिजली उपकरण फुंक गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गई। इससे लोग रात भर परेशान होकर अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन करते रहे। लेकिन विद्युत कमर्चारियों का फोन नहीं उठने से लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि सोमवार सुबह को फाल्ट ठीक करने के बाद बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जरा से फाल्ट को ठीक करने में बिजली कर्मचारी 10 घंटे से अधिक का समय लगा रहे हैं। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अचानक मुंशीनगर, सरदार जी कॉलोनी, अकांक्षा इंक्लेब, छोटी बिहार, बड़ी बिहार समेत कई कॉलोनियों में अचानक घरों में लगे मीटर की बिजली गुल हो गई तो किसी मीटर में अधिक वोल्टेज आ जाने से घरों में लगे पंखे, बल्ब, कूलर समेत गली में लगी स्ट्रीट लाइट फुंक गई।
अचानक तेज फाल्ट और बिजली गुल होने से लोगों को मुसीबत झेलनी पढ़ी। रातभर लोग बिजली के अधिकारियों और कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने के लिए कॉल करते रहे मगर उनका फोन नहीं उठ सका। महानगर अवर अभियंता गोविंद चौहान ने बताया कि फाल्ट की वजह से कोई दिक्कत आ गई होगी। उसे ठीक करने के बाद सप्लाई को शुरू कर दिया गया है।