किच्छा: पेपर मिल से स्क्रैप चोरी में मालिक भी गिरफ्तार
स्क्रैप एजेंट एवं बदमाशों के माध्यम से बैंक द्वारा अधिग्रहित की गई फैक्ट्री से करोड़ों का

स्क्रैप चोरी कराने का आरोप
किच्छा, अमृत विचार। वर्षों से बंद पड़ी पेपर मिल से स्क्रैप चोरी करने का खुलासा किए जाने के बाद घटना में शामिल पेपर मिल के मालिक अजय अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अजय की ओर से स्क्रैप एजेंट एवं बदमाशों के माध्यम से बैंक की ओर से अधिग्रहित की गई फैक्ट्री से करोड़ों रुपये का स्क्रैप चोरी कराया गया।
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिपलिया मोड़ के निकट स्थित पीएन पेपर मिल में स्क्रैप एवं मशीन चोरी किए जाने के मामले का खुलासा कर विगत दिवस फैक्ट्री के चौकीदार सहित चार बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहा काटने वाला गैस कटर, तीन गैस सिलेंडर, दो तमंचे, कारतूस, खोखा कारतूस एवं करीब 5 टन लोहे से लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया था।
कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री की घेराबंदी करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री के चौकीदार चमन बाबू ने बताया था कि कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल एवं उनके पुत्र चिराग अग्रवाल के कहने पर बैंक द्वारा अधिग्रहित की गई पीएन पेपर मिल से लोहा एवं स्क्रैप चोरी किया जा रहा था।
चौकीदार के अनुसार अजय अग्रवाल के परिचित कबाड़ी को 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोहा बेचा जा रहा था और करीब 4 करोड़ कीमत का स्क्रैप बेचा जा चुका है। उन्होंने बताया कि अजय अग्रवाल का पुत्र चिराग अग्रवाल विगत 27 मार्च 2023 से न्यायिक अभिरक्षा में विरुद्ध है, जिसके द्वारा कबाडियों को कंपनी से लोहा चोरी कर बेचा जाता था।
बताया कि पुलिस टीम ने कंपनी से चोरी के मामले में शामिल आवास विकास, थाना ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर निवासी आरोपी अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ उपनिरीक्षक पवन जोशी, एसआई दीपा अधिकारी, पुलिसकर्मी फिरोज खान, ललित चौधरी एवं महेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।