वाराणसी : रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, PM Modi देंगे 463 करोड़ की सौगात
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों को 463.2 करोड़ रुपये की सौगत देंगे। पीएम 6 अगस्त को नई दिल्ली से वाराणसी सिटी, काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। यह तीनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं। कार्यक्रम की अनौपचारिक घोषणा के साथ रेल महकमा तैयारियों में जुट गया है। इस अवसर पर तीनों रेलवे स्टेशनों पर सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इसमें क्षेत्रीय विधायक, मंत्री अथवा जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जाएंगे।
रेल मंत्रालय से मिला 350 करोड़ बजट
काशी स्टेशन के विकास के लिए टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे किया जा चुका है। 350 करोड़ से स्टेशन का विकास होगा। इसको लेकर इस साल के अंत तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। रेलमंत्री 350 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें -अंगदान कर बचाई जा सकती है लाखों लोगों की जान : प्रो. राजेश हर्षवर्धन