Chitrakoot: तीन माह पहले डोली में गई खुशबू की उठी अर्थी, भाई ने दर्ज कराई दहेज हत्या की रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

चित्रकूट में महिला की संदिग्ध मौत।

Chitrakoot: तीन माह पहले डोली में गई खुशबू की उठी अर्थी, भाई ने दर्ज कराई दहेज हत्या की रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

चित्रकूट में महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत हो गई। इस पर भाई ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चित्रकूट, अमृत विचार। जिस इकलौती बहन को सुखी गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद देकर तीन माह पहले भाइयों ने हंसी खुशी विदा किया था, उसकी मौत की खबर जब मिली तो बिलख पड़े। बांदा जिला अंतर्गत अतर्रा थाने के महुटा गांव में ब्याही खुश्बू के सगवारा निवासी भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजापुर थानांतर्गत सगवारा निवासी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि दो भाइयों से छोटी इकलौती बहन खुशबू (21) की शादी 10 मई  को महुंटा निवासी हरेकृष्ण त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी से की थी। 30 जुलाई की दोपहर उन लोगों को बहन की मौत की खबर मिली। देवेंद्र ने बचपन में माता-पिता के गुजर जाने के बाद परिवार को संभाला था और इकलौती बहन की शादी धूमधाम से की थी।

उसने बताया कि उसे क्या पता था जिस बहन की शादी इतनी धूमधाम से की थी उसकी ही अर्थी उठानी पड़ेगी। इस संबंध में एसओ अतर्रा अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सास शकुंतला, ससुर, पति, ननद गौरी और रूबी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।   

दहेज के लिए परेशान करती थी सास-ननद

देवेंद्र ने बताया कि शादी के बाद लगभग एक माह पहले जब दुबारा खुशबू ससुराल गई थी तो सास व ननद दहेज को लेकर उससे झगड़ा व मारपीट करती थीं। इसकी जानकारी मोबाइल से वह उसे देती थी। देवेंद्र का आरोप है कि 29 जुलाई की रात ससुरालीजनों ने उसकी बहन से मारपीट की। इसके बाद फोन से उसने बहन के साथ उसकी सास को भी समझाया था। 30 जुलाई को बहन की मौत की सूचना मिली कि उसकी करंट से मौत हो गई है। देवेंद्र का आरोप है कि बहन फर्राटा के करंट से नहीं मरी। उसको पति ने पहले मारा फिर सबने करंट लगाकर हत्या कर दी। उसने अपने बहनोई पर अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया है। दावा किया कि उसके पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं। जिनको मौका आने पर वह पुलिस को सौंपेगा। 

डायरी खोलेगी हत्या का असली राज

देवेंद्र ने बताया कि खुशबू को डायरी लिखने का बहुत शौक था वह प्रतिदिन की बातें डायरी में नोट करती थी। एक डायरी गायब है व दूसरी उसके पास है। ऐसा लगता है कि इसके कुछ पेज आरोपियों ने कैची से काट दिए हैं। हो सकता है खुश्बू ने इस घटना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इसमे लिखी हो।