लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती ने स्वामी प्रसाद के बयान पर जताई चिंता, ज्ञानवापी पर लिखा ये Tweet
लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बौद्ध मठ तोड़कर बद्रीनाथ मंदिर बनाने के बयान पर चिंता जताई है। मंगलवार को उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान और भाजपा की तरफ से कोर्ट में लंबित ज्ञानवापी प्रकरण पर कही गई बात से विवाद बढ़ेगा। मायावती ने दोनों बयानों को सपा और भाजपा की सोची समझी राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताया है। उन्होंने लिखा है कि कोर्ट में लंबित मामले पर टीका-टिप्पणी करना अनावश्यक ही नहीं बल्कि अनुचित भी है।
1. सपा द्वारा बौद्ध मठ को तोड़कर बद्रीनाथ मन्दिर बनाने सम्बंधी बयान के बाद अब भाजपा द्वारा कोर्ट में लम्बित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवाद को बढ़ाने वाला बयान कहीं इन दोनों पार्टियों की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं? यह गंभीर व अति-चिन्तनीय। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 1, 2023
2. जबकि ज्ञानवापी मामले में एएसआई से सर्वें कराने के विवाद को लेकर मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट में अभी लम्बित है, तब उस विवाद के सम्बंध में कोई भी टीका-टिप्पणी करना अनावश्यक ही नहीं बल्कि अनुचित। कोर्ट के फैसले का सम्मान एवं इंतजार करना जरूरी। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 1, 2023
ये भी पढ़ें -लखनऊ में CM योगी ने लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए निर्देश