अयोध्या: सप्तसागर पहुंचे सांसद व पूर्व मंत्री, बिलख बिलख कर रो पड़े पीड़ित परिवार...जानें मामला
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या की सप्तसागर कॉलोनी में बिना नोटिस के मकान ढहाए जाने को लेकर बुधवार को सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे। सांसद और पूर्व मंत्री को देखते ही पीड़ित परिवारों की महिलाएं सड़क पर बैठ बिलख बिलख कर रो पड़ी। महिलाओं ने सांसद से गोहार लगाते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है। भाजपा सरकार के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को तोड़ा गया है। जिसका पूरी दुनिया में संदेश गया है। उन्होनें कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मैं खड़ा हूं और दिलाऊंगा न्याय, करूंगा सत्याग्रह और संसद में अवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर के खिलाफ संसद में मुद्दा उठायेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2018 में मनीष गुप्ता के द्वारा लिया सप्तसागर कॉलोनी में प्लॉट लिया गया था। रजिस्ट्री दाखिल खारिज के साथ विकास प्राधिकरण से नक्शा भी था। बैंक के तरफ से लिया 20 लाख का लोन लिया गया था। 4 महीने से चल रहा था कंस्ट्रक्शन लेकिन रविवार को देर रात बिना नोटिस के एसडीएम सदर के द्वारा की गई बुलडोजर से मकान ढहा दिया गया। सांसद के साथ जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम समेत तमाम पदाधिकारी रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: HIV पीड़ित बंदी की मौत, एम्स में चल रहा था इलाज