बहराइच : ई-रिक्शा चालक वाहन समेत हजारों का सब्जी लेकर हुआ फरार

अमृत विचार, बहराइच । जिले के भौंरी गांव निवासी एक सब्जी विक्रेता ने रविवार को मंडी से सब्जी की खरीदारी की। इसके बाद उसे ई-रिक्शा पर लदवाकर खुद बाइक से पीछे-पीछे आने लगा। रास्ते में वाहन चालक सब्जी लेकर फरार हो गया।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरी गांव निवासी नफीस सब्जी व्यवसाई हैं। नफीस ने रविवार को सुबह शहर के नानपारा बाईपास मार्ग पर लगने वाले सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी की। इसके बाद उसे ई-रिक्शा संख्या 6963 पर लदवा दिया। नफीस अपने साले नबी अहमद पुत्र रशीद अहमद के साथ बाइक से जाने लगा।
फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा तक ई-रिक्शा चालक दिखा। इसके बाद वह फरार हो गया। सुबह से सब्जी व्यवसाई ने ई-रिक्शा और उसके चालक की खोजबीन की, लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चला। जिस पर पीड़ित ने फखरपुर थाने में तहरीर दी है। बता दें कि ई-रिक्शा पर टमाटर, कटहल, भिंडी, आलू और प्याज लदा था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सच्चा आश्रम में पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ अभिषेक