बहराइच : ई-रिक्शा चालक वाहन समेत हजारों का सब्जी लेकर हुआ फरार

बहराइच : ई-रिक्शा चालक वाहन समेत हजारों का सब्जी लेकर हुआ फरार

अमृत विचार,  बहराइच । जिले के भौंरी गांव निवासी एक सब्जी विक्रेता ने रविवार को मंडी से सब्जी की खरीदारी की। इसके बाद उसे ई-रिक्शा पर लदवाकर खुद बाइक से पीछे-पीछे आने लगा। रास्ते में वाहन चालक सब्जी लेकर फरार हो गया।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरी गांव निवासी नफीस सब्जी व्यवसाई हैं। नफीस ने रविवार को सुबह शहर के नानपारा बाईपास मार्ग पर लगने वाले सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी की। इसके बाद उसे ई-रिक्शा संख्या 6963 पर लदवा दिया। नफीस अपने साले नबी अहमद पुत्र रशीद अहमद के साथ बाइक से जाने लगा।

फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा तक ई-रिक्शा चालक दिखा। इसके बाद वह फरार हो गया। सुबह से सब्जी व्यवसाई ने ई-रिक्शा और उसके चालक की खोजबीन की, लेकिन शाम तक कुछ पता नहीं चला। जिस पर पीड़ित ने फखरपुर थाने में तहरीर दी है। बता दें कि ई-रिक्शा पर टमाटर, कटहल, भिंडी, आलू और प्याज लदा था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सच्चा आश्रम में पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ अभिषेक

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे