प्रयागराज : सच्चा आश्रम में पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ अभिषेक

अमृत विचार, प्रयागराज । श्री सच्चा बाबा आश्रम अरैल में रविवार शाम भव्य रूप में द्वादश ज्योतिर्लिंग का पार्थिव पूजन एवं अभिषेक करुणामई गुरु मां के सानिध्य में किया गया।
श्री सच्चा कृपा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में आश्रम परिसर स्थित श्री सच्चा बाबा के समाधि मन्दिर के समक्ष भक्तों के द्वारा अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर कामना किया गया कि सृष्टि में आध्यात्मिक परिवर्तन एवं सनातन धर्म का धर्मध्वज समस्त दिशाओं में फहराता रहे।
कार्यक्रम में अनुष्ठान के आचार्य एवं सच्चा कृपा के मीडिया प्रभारी सौरभ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्रावण मास के अंतर्गत पुरुषोत्तम मास का हमारी सनातन परंपरा में बहुत महत्व है। इस समय भगवान शंकर की पूजा, अर्चना का विशेष महत्व है। इस अनुष्ठान में आश्रम के अन्य आचार्य भी शामिल हुए। समस्त कार्यक्रम को सुचारु रूप से साध्वी सिद्धी ने संचालित किया।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उड़ीसा, दिल्ली, कानपुर एवं प्रयागराज से भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें - बहराइच : बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल