Bareilly: युवक पर फायरिंग मामले में 31 लोगों पर एफआईआर
कार से अपहरण कर अधमरी हालत में फेंकने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र के संजयनगर में युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने छह नामजद समेत 31 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर में कार से अपहरण कर अधमरी हालत में फेंकने का भी आरोप लगाया है।
पुराना शहर चक महमूद निवासी अरुन सागर ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि वह अपने दोस्त के घर संजयनगर जा रहा था। रास्ते में हिस्ट्रीशीटर भूरा यादव और रोहित ठाकुर ने अपने साथी संजय राना, दरिया, अंकित राना, रोहित यादव समेत 25 अज्ञात ने जातिसूचक शब्द कहे। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।
जान बचाकर वह अपने दोस्त के घर की तरफ भागा तो दबंगों ने फायरिंग कर दी और कार से अपहरण कर लिया। चलती कार में मारपीट की और अधमरी हालत में चलती कार से ईंट पजाया चौराहा पर फेंककर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जानलेवा हमला, अपहरण, एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में छह नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: आईफ्लू का हमला तेज, मरीजों में मिल रहे ये लक्षण...मंडल के सभी अस्पतालों को निर्देश