रायबरेली : जिला अस्पताल होगा हाईटेक, एम्स और पीजीआई जैसी मिलेगी सविधा
अमृत विचार, रायबरेली । जिला अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं को हाईटेक किया जा रहा है। ई-सुश्रुत योजना के तहत जिला अस्पताल को एम्स और पीजीआई की तरह तैयार किया जाएगा। नई व्यवस्था में मरीजों को इलाज के लिए न लाइन लगानी पड़ेगी और न ही जांच और दवा के लिए एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक भटकना पड़ेगा। सब कुछ एक जगह पर होगा और मरीजों को बिना देर के इलाज की सुविधा मिलेगी।
प्रदेश सरकार जिला अस्पतालों के कलेवर को बदलने जा रही है। इसके लिए ई-सुश्रुत योजना शुरू की गई है। प्रदेश के कई जिलों में इस योजना के जरिए जिला अस्पतालों को ई-अस्पताल में बदला गया है। इसी तरह रायबरेली जिला अस्पताल को भी ई-अस्पताल बनाया जा रहा है। सब कुछ ऑनलाइन किया जा रहा है। मरीजों को एक रुपये का पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक चिकित्सक कार्ड बनेगा और उसी के उसका इलाज किया जाएगा। इस सुविधा से चिकित्सकों को भी सुविधा होगी। उन्हें मरीज के केस हिस्ट्री समझने में देर नहीं लगेगी।
किस तरह होगी सुविधा
हर मरीज का बनेगा ई-कार्ड
जिला अस्पताल के कंप्यूटर में मरीज का फीड होगा डाटा
चिकित्सक की परामर्श पर जांच तथा काउंटर पर दवा मिल जाएगी
पुराने मरीज को बार-बार पर्चा बनवाने से मिलेगा मुक्ति
आगे चल तक सीएचसी में भी उपलब्ध होगी सुविधा
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल में नई सुविधा दी जा रही है। इसके लिए जिला अस्पताल में कंप्यूटर संचालित किए जा रहे हैं। मैन पावर को भी चिन्हित किया जा रहा है। नई सुविधा से केजीएमयू, एम्स सरीखी सुविधा मरीजों को मिलेगी।
डॉ. महेंद्र मौर्य, सीएमएस, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें - गोंडा : प्रेमिका से मिलने गए युवकों की जमकर पिटाई, फूंकी बाइक