बरेली: आज रात 8 बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन, सोमवार रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर रोक
कांवड़ियों के आवागमन को लेकर की गई व्यवस्था
1.jpg)
बरेली, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार को लेकर शुक्रवार रात 8 बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा। सोमवार रात 10 बजे से निर्धारित रूट पर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कछला से जल लेने के लिए कावंड़ियों का शुक्रवार शाम से ही आवागमन शुरू हो जाता है। ऐसे में बदायूं रोड पर वन-वे रहेगा। एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। ट्रैफिक के साथ थाना पुलिस डायवर्जन प्वांइटों पर मुस्तैद रहेगी।
यहां से गुजरेंगे भारी वाहन
- बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेगें।
- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेगें। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।
=नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाइपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
- बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।
- रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुए जा सकेगें।
- मिनी बाइपास से रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, उन्हें इज्जतनगर फाटक, बड़ा बाइपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाइपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: डांसरों के आठ लाख हड़पने के मामले में रिपोर्ट दर्ज