लखनऊ : खराब परिणाम पर रोडवेज के कई आरएम, एआरएम को एमडी की चेतावनी

लखनऊ : खराब परिणाम पर रोडवेज के कई आरएम, एआरएम को एमडी की चेतावनी

अमृत विचार, लखनऊ । राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, एएमडी अन्नपूर्णा गर्ग ने बुधवार को प्रदेश के सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, मुख्यालय के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 24 जुलाई तक बसों के संचालन प्रतिफलों पर समीक्षा बैठक की।

बैठक में अच्छे प्रतिफल देने वाले देवीपाटन, मुरादाबाद, आगरा क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों की सराहना की वहीं न्यूनतम प्रतिफल देने वाले पांच क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये। इनसे कहा गया कि लक्ष्य के सार्थक वह परिणाम नहीं ला पा रहे हैं। चेतावनी दी गई है कि तत्काल सुधार करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा की व्यवस्थाओं को नोडल अधिकारियों द्वारा चेक करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा चालकों और परिचालकों द्वारा ड्यूटी के समय वर्दी, बैज, जूते पहनने तथा यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के संबंध में थर्ड पार्टी ऑडिट कराए जाने की कार्य योजना बनाने को कहा गया। सभी बसों, बस स्टेशनों पर क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के मोबाइल नंबर अंकित कराने को कहा गया। सभी साधारण बसों का न्यूनतम डीजल औसत 5.50 तथा एसी बसों का 4.30 लीटर प्रति किमी न्यूनतम से अधिक डीजल औसत प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। उत्कृष्ट डीजल औसत प्राप्त करने वाले सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को वॉइज़ सैंपल देने का निर्देश