यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक जमा कर सकते हैं शुल्क
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। संस्थागत और व्यक्तिगत प्रवेश के लिए छात्र यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिषद की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रवेश शुल्क जमा कराने के लिए 10 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
डीआईओएस को परिषद से मिले पत्र के अनुसार कोषागार में चालान के माध्यम से 10 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। इसके बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान जमा होगा। परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपलोड किया जा सकता है। 20 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इनकी जांच 21 से 31 अगस्त तक होगी।
एक से 10 सितंबर तक संशोधन के बाद 30 सितंबर तक पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा कराना होगा। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद की ओर से जारी समय सारिणी सभी प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देशों के साथ भेज दी गई है।
हाईस्कूल और इंटर के लिए निर्धारित शुल्क
हाईस्कूल
- संस्थागत शुल्क - 500.75 रुपये
- क्रेडिट सिस्टम संस्थागत शुल्क - 200.75 रुपये
- व्यक्तिगत शुल्क - 706 रुपये
- क्रेडिट प्रणाली व्यक्तिगत शुल्क - 306 रुपये
- अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए प्रति विषय शुल्क - 206 रुपये
इंटरमीडिएट
- संस्थागत शुल्क - 600.75 रुपये
- कृषि भाग-1 व 2 एवं व्यवसायिक वर्ग की संस्थागत शुल्क - 600.75 रुपये
- व्यक्तिगत शुल्क - 806 रुपये
-अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए प्रति विषय शुल्क - 206 रुपये
ये भी पढ़ें- बरेली: MJPRU ने एमसीए, एमटेक और बीटेक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाई