अयोध्या: गुप्तारघाट से बेदखल किए जाने से प्राधिकरण पर भड़का निषाद समुदाय

अयोध्या, अमृत विचार। गुप्तारघाट में नई दुकानों के आवंटन के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा वहां से बेदखल किए जाने पर निषाद समुदाय भड़क गया है। सोमवार को निषाद समुदाय के लोगों ने गुप्तारघाट से जबरन हटाए जाने को लेकर अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता से मुलाकात की। समुदाय ने ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि गुप्तार घाट पर दुकान लगा रहे निषाद समाज के दुकानदारों को हटाया जा रहा है।जिसको लेकर निषाद समाज के पटरी दुकानदारों में खासा आक्रोश है। निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद के नेतृत्व में दुकानदारों ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन दिया। इस मौके पर आरोप लगाते हुए है कहा है कि दुकानदारों से वायदा किया गया था कि उनको उजाड़ने से पहले कहीं बसाया जाएगा, लेकिन अब उनको यहां से हटाया जा रहा है।
निषाद समाज के दुकानदारों का कहना है कि हम लोग नदी के किनारे रहते हैं जब भी कोई डूबता है तो हम ही लोग उनको बचाते हैं। इसलिए हमको घाट के किनारे कहीं ना कहीं बसाया जाए। नगर विधायक ने आश्वासन दिया है मंगलवार को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ मौके पर पहुँचकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद, बाबू निषाद, मुन्ना निषाद, विजय निषाद, संजय निषाद, पंडित निषाद, बाल किशन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : लम्बित मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर संघ ने सौंपा ज्ञापन