भूपेश ने बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर उन्हें अर्पित किए श्रद्धासुमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व.बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बघेल ने इस मौके पर कहा कि महंत जी का पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा।
महंत जी ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। उन्होंने खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के माध्यम से लोगों की बेहतरी के काम को बखूबी अंजाम दिया।
उन्होने कहा कि कोसा एवं बुनकर व्यवसाय को प्रदेश से लेकर विदेशों तक ख्याति दिलाने में बिसाहू दास महंत जी का अतुलनीय योगदान रहा है। राज्य सरकार ने उनके योगदान के मद्देनजर उनके नाम पर श्रेष्ठ बुनकरों को पुरस्कृत करती है। राज्य सरकार ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का नामकरण भी उनके नाम पर किया है।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: जन प्रतिनिधि राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर करे जनहित के कार्य: राज्यपाल