बरेली: गोवंश की तस्करी करते हुए भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत सात गिरफ्तार

रात में इधर-उधर चर रहे 12 छुट्टा पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाया जा रहा था जंगल में, ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ा

बरेली: गोवंश की तस्करी करते हुए भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष के पति समेत सात गिरफ्तार

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। बहेड़ी की फरीदपुर नगर पंचायत की भाजपा की चेयरमैन धर्मा देवी के पति देवदत्त राजपूत समेत सात लोगों को गोवंशीय पशुओं की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। आरोप है कि बृहस्पतिवार रात इधर-उधर चर रहे 12 छुट्टा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा गया था और उन्हें शारदा नदी के किनारे होते हुए गांव सिंगौथी के जंगल में ले जाया जा रहा था। सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाकी छह आरोपियों के नाम सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल और नरेश पाल पुत्र रामलाल हैं, सिर्फ ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम मोहसिन है।

बहेड़ी के चुरैली गांव के चौकीदार प्रेमपाल के मुताबिक बृहस्पतिवार रात पकड़े गए 12 गोवंशीय पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बेरहमी से ठूंसठूंसकर भरा गया था। रात में ही उन्हें जंगल की ओर ले जाया जा रहा था, ट्रैक्टर के आगे चल रही भाजपा का झंडा लगी कार में चेयरमैन धर्मा देवी के पति देवदत्त राजपूत समेत कुछ और लोग बैठे थे। रास्ते में गांव वालों को शक हुआ तो उन्होंने पीछा करके ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चेयरमैन के पति की कार को भी रोक लिया। कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने चेयरमैन के पति और बाकी लोगों काटने के लिए पशुओं को ले जाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। चेयरमैन के पति से उनकी जमकर नोकझोंक भी हुई।

सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई और चेयरमैन के पति समेत सातों लोगों के साथ ट्रैक्टर टॉली और कार को भी कब्जे में ले लिया। चुरैली गांव के चौकीदार प्रेमपाल की तहरीर पर आननफानन रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई। शुक्रवार को सातों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बेरहमी की हद... लोगों ने पीछा किया तो पशुओं को ट्रॉली से नीचे फेंका
गोवंशीय पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली देखकर ग्रामीणों ने उसका पीछा शुरू किया तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने एक जगह रुककर सारे पशुओं को धक्का मारते हुए ट्रॉली से नीचे फेंक दिया। इस बेरहमी की वजह से तीन पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो पशुओं की टांग टूट गई और सात बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद कार और ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठे लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद लोगों को समझाबुझाया लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पुलिस के सामने ही ट्रॉली पलट दी।

 

चेयरमैन के पति की सफाई...पुलिस को सूचना देकर गोशाला ले जा रहा था पशुओं को
चेयरमैन धर्मा देवी के पति देवदत्त राजपूत ने जेल जाने से पहले से सफाई दी कि उनके इलाके में सैकड़ों छुट्टा गोवंशीय पशु फसलों को बर्बाद करने के साथ हिंसक होकर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। लोग आए दिन उनके पास आकर कुछ समाधान निकालने की फरियाद करते थे।

इसी कारण उन्होंने इन पशुओं को पकड़वाकर दमखोदा की गोशाला में भिजवाने का निर्णय लिया था। इसकी जानकारी स्थानीय चौकी प्रभारी को भी दी थी। बृहस्पतिवार को पशुओं को घेरकर जब ट्रैक्टर-ट्राली में लादा गया तब रात हो चुकी थी। उन्हें पता नहीं था कि साजिश रचने वाले उनकी घेराबंदी की योजना बना चुके हैं। पशुओं को ट्राली में लादकर आगे बढ़ने के बाद ही लोगों ने उन्हें घेरकर हंगामा शुरू किया। बोले, उनके खिलाफ बड़ी साजिश की गई है।

ट्रैक्टर-ट्राली में आवारा गोवंशीय पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था, जिन्हें गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है--- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भर्ती के लिए हुए Interview, एक सप्ताह से टाली जा रही थी प्रक्रिया