गोंडा में बड़ी वारदात, देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने मारी गोली
लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका
गोंडा/ अमृत विचार। खोंडारे थाना क्षेत्र के बगदर बाजार स्थित एक देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को मंगलवार की रात दुकान से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को पहले राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में लूट के इरादे से सेल्समैन को गोली मारे जाने की की जानकारी सामने आई है। एएसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनकी धरपकड़ के लिए खोंडारे पुलिस समेत सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया गया है।
थोंडारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट मजरा पूर्वी उल्लहवा निवासी मुकेश कुमार (32) पुत्र मानिकराम बगदर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार रात 10 बजे शराब की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर केशव नगर ग्रांट पूर्वी उल्लहवा जा रहा था। वह घारीघाट बाजार से केशव नगर ग्रांट हथियागढ़ रोड पर करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचा था कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली मुकेश के दाहिने कंधे के नीचे लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे लेकर मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अस्पताल पहुंचकर घायल सेल्समैन के परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हे कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एएसपी ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। उन्होने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सेल्समैन को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल मनकापुर सीओ सौरभ वर्मा,एसओजी टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। एसपी ने घायल सेल्समैन के परिजनों और आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को घटना के खुलासे का निर्देश दिया है।
मंगलवार की रात 10.30 बजे खोंडारे थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनकी धरपकड़ के लिए सीओ मनकापुर के साथ खोंडारे पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का अवानरण किया जायेगा।
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें : अमेठी : गोली से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, सिपाही पर लगा है फायरिंग का आरोप