अयोध्या : चौक मस्जिद से उठा 29 मोहर्रम का जुलूस, गूंजी या हुसैन की सदाएं
अयोध्या, अमृत विचार। 29 मोहर्रम का कदीमी जुलूस अपने रवायती अंदाज में मंगलवार रात ऐतिहासिक चौक मस्जिद से उठा। या हुसैन लब्बैक और नौहों की सदाओं के साथ चौक मस्जिद से उठा जुलूस मातमी दस्ते के लिए देर रात कश्मीरी मोहल्ला पहुंचा। जुलूस में भारी संख्या में अजादारों ने शिरकत करते हुए कर्बला के 72 शहीदों को नम आंखों से पुरसा दिया।
हर साल मोहर्रम में निकलने वाला कदीमी जुलूस मंगलवार रात चौक की मस्जिद से बरामद होकर मरहूम सैय्यद काजिम साहब के घर कश्मीरी मोहल्ला में जाकर सम्पन्न हुआ। जिसमें अंजुमने गुंचए मजलूमिया व अंजुमने मासूमिया ने नौहाख्वानी की। मातमी दस्ते के साथ निकला जुलूस गुदड़ीबाजार, राठहवेली होता हुआ देर रात जब कश्मीरी मोहल्ला पहुंचा तब शिया अजादारों के जोरदार मातम से हर एक की आंखों से आंसू बहने लगे। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष ताजियादार कमेटी हामिद जाफर मीसम, वसी हैदर गुड्डू, फैज़ी फैजाबादी, परवेज हुसैन, अशफ़ाक हुसैन ज़िया, सैफी क़मर एडवोकेट, अहमद ज़मीर सैफी, कामिल हसनैन समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : रायबरेली : गोकना और डलमऊ गंगा घाट के पास दिखा विशाल मगरमच्छ, मची भगदड़