बरेली: अवैध रूप से बनाता था तेजाब, दुर्गंध से बिगड़ी चार बच्चों समेत पांच की हालत

बरेली: अवैध रूप से बनाता था तेजाब, दुर्गंध से बिगड़ी चार बच्चों समेत पांच की हालत

बरेली, अमृत विचार। बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकार में बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब मकान में अवैध तरीके से बनाए जा रहे तेजाब की दुर्गंध से 4 बच्चों सहित पांच लोगों की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गया। वहीं क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस को घर में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तेजाब की बोतलें मिलीं हैं। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में बबलू श्रीवास्तव नाम का युवक काफी समय से अपने घर में रात के समय अवैध तरीके से तेजाब बनाने का काम करता था। जिसके बाद बियर की बोतलों में तेजाब भरकर उसकी सप्लाई करता था। जबकि तेजाब बनाने वाले केमिकल की दुर्गंध से इलाके के लोग काफी समय से परेशान थे।

वहीं बीती देर रात जैसे में बबलू तेजाब बना रहा था तो उसकी दुर्गंध से किशोर कुमार और मोहल्ले के रहने वाले चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई घंटों बाद तबियत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया।

वहीं जब आरोपी के खिलाफ वहां के लोग थाने में शिकायत करने पहुंचे, तो वह घर में ताला डालकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के बाहर भाजपा सदस्य का बोर्ड लगा हुआ था। जबकि तलाशी में घर के अंदर से भारी मात्रा में तेजाब की बोतलें बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि आरोपी तेजाब की बोतलों को आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 40 हजार करोड़ का निवेश 42 हजार रोजगार... जितना बड़ा दावा, उतना ही खोखला