बरेली: चिपचिपाती गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती ने रुलाया, उपभोक्ता हुए बेहाल
बरेली, अमृत विचार। बारिश के बाद उमस बढ़ने से चिपचिपाती गर्मी की वजह से लोग पहले ही परेशान हैं, इस पर अंधाधुंध बिजली कटौती ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। मंगलवार को शहर के पॉश इलाकों समेत परसाखेड़ा में पांच घंटे बिजली कटौती से लोग बेहाल रहे। किला क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर फुंकने से कई मोहल्लों की घंटों बत्ती गुल रही।
स्मार्ट सिटी के काम और लोकल फाल्ट की वजह से शहरवासियों को अंधाधुंध बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र से पोषित हेड पोस्ट ऑफिस फीडर से मंगलवार सुबह पांच से सात बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा कमल टॉकीज फीडर सुबह सात से नौ बजे तक और 33 केवी डीडीपुरम उपकेंद्र के सभी फीडर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बंद रही।
बुधवार को 33 केवी परसाखेड़ा उपकेंद्र पर 33 केवी की सीटी-पीटी और कंट्रोल पैनल बदले जाने हैं, इसे लेकर मंगलवार सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रोड नंबर पांच, कैंफर कॉलोनी, रोड नंबर एक, जीटीआई, नदोसी, आम्रपाली फीडर समेत कई जगह की बिजली आपूर्ति बंद होने से तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए।
किला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में खराबी आने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल रही। उधर शहर की स्टेट बैंक कॉलोनी में बंदर बिजली का तार तोड़ गए, इससे कॉलोनी की कई घंटे तक बिजली गुल रही। हरूनगला, महानगर और कुतुबखाना इलाके में बिजली कटौती और ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे।
आज इन इलाकों में होगी कटौती
बुधवार को शाहदाना उपकेंद्र के कांकरटोला फीडर पर परिवर्तक और लाइन अनुरक्षण का काम किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक कांकरटोला, सैलानी, पुराना शहर, बजरिया क्षेत्र की आपूर्ति बंद रहेगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से नही हुआ समाधान...अब मंडलायुक्त से शिकायत
