बहराइच: जिले को मिले 29 एएनएम, सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था, एमएलसी ने कही यह बड़ी बात

बहराइच: जिले को मिले 29 एएनएम, सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था, एमएलसी ने कही यह बड़ी बात

बहराइच, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में जिले को 29 एएनएम मिले हैं। इन सभी को एमएलसी और डीएम की ओर से मंगलवार को नियुक्त प्रमाण पत्र दिया गया। नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में प्रदेश को 1573 एएनएम मिले हैं। 

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ जनपद में देखा। इसके बाद जिले को मिले 29 एएनएम को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। एमएलसी डॉ. त्रिपाठी ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। 

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि अभिनव प्रयोगों के माध्यम से जनपद के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील जिलाधिकारी के नेतृत्व में आप लोग कठिन परिश्रम, लगन, मेहनत, समर्पण एवं सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पुण्य के भागीदार भी बने। 

96

डीएम मोनिका रानी ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए इससे अच्छी मिसाल क्या हो सकती है कि महिला डीएम व एमएलसी के हाथों 29 महिला एएनएम को नियुक्त पत्र प्राप्त हो रहे हैं। डीएम ने नवनियुक्त एएनएम से आहवान किया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान करें।

सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए डीएम ने कहा कि साकारात्मक सोच व ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह कर ज़रूरतमन्द लोगों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अनुराग, डॉक्टर संजय सोलंकी, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

उप स्वास्थ्य केंद्रों में मिली तैनाती
स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जिले को 29 एएनएम मिले हैं। इन सभी की तैनाती गांव के उप स्वास्थ्य केंद्रों में की जायेगी। जिससे कि गांव स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर हो सके।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : सीवर ब्लाकिंग के लिए रामपथ पर 5 वीं बार खोदाई, पहले से भी बुरी स्थिति

ताजा समाचार